अमरीकी स्कूल में भारतवंशी बच्चे पर ड्रैस और टॉयलेट को लेकर बनाया दबाव, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:28 PM (IST)

वॉशिंगटनः भारतीय मूल की ट्रांसजेंडर ने अमरीका के एक स्कूल के खिलाफ मुकदमा किया है। 8 साल की ट्रांसजेंडर ने लड़के की ड्रेस पहनने को लेकर मजबूर किए जाने पर यह कदम उठाया। उसके परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल में उसको नाम से पुकारने से भी इंकार किया गया।
PunjabKesari
ट्रांसजेंडर का नाम निक्की बरार है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिकनिक्की बरार की मां और पिता ने कैलीफोर्निया के स्कूल के खिलाफ मुकदमे में  आरोप लगाया है कि स्कूल उसके नाम से पुकारने में लोगों को मना करता है।

ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर मुकदमें में कहा गया कि निक्की को उसकी पसंद की पोशाक नहीं पहनने दी जाती और अपनी इच्छा से टॉयलेट भी नहीं जाने दिया जाता था। निक्की ने फरवरी 2017 में स्कूल छोड़ दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News