अमरीका में भारतवंशी डॉक्टर ने की 3.15 अरब की धोखाधड़ी

Saturday, Jul 22, 2017 - 03:10 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में भारतीय शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए मशहूर भारतीय मूल के एक अमरीकी चिकित्सक को अपनी कंपनी के पूर्व शेयरधारकों के साथ 4.9 करोड़ डॉलर (लगभग 3.15 अरब रुपए) के धोखाधड़ी मामले में करीब 10 साल कारावास की सुनाई गई है। मैरीलैंड और वर्जीनिया में लाइसैंस प्राप्त नेत्र सर्जन श्रीधर पोताराजू ने कंपनी में पूंजी निवेश के रूप में 4.9 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम हासिल करने के लिए विटल स्प्रिंग के शेयरधारकों को गलत और भ्रामक जानकारी उपलब्ध कराई थी।

न्याय विभाग ने आरोप लगाया है कि 51 वर्षीय पोताराजू ने कई मौकों पर विटल स्प्रिंग को वित्तीय रूप से एक सफल कंपनी बताया था और कहा था कि जल्द ही विटल स्प्रिंग की बिक्री होने वाली है जिससे इसके शेयरधाराकों को लाभ मिलेगा।इस भारतीय अमरीकी डॉक्टर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने शेयरधारकों से यह बात छुपाई थी कि विटल स्प्रिंग इंटरनल रेवेन्यू सर्विस को 75 लाख डॉलर से ज्यादा का रोजगार कर भुगतान करने में भी नाकाम रहा था।

प्रतिष्ठित केनेडी सेंटर में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का सालाना कार्यक्रम ‘उत्सव’ के आयोजन को लेकर पोताराजू भारतीय-अमरीकी समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं।बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के चुनावों के दौरान पोताराजू डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए धन जुटाने वाले प्रमुख व्यक्ति रहे हैं।

Advertising