भारतीय वायुसेना ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की दूसरी सफल टेस्टिंग

Friday, Oct 30, 2020 - 09:45 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सुखोई-30 ने सुबह नौ बजे के करीब पंजाब के हलवारा हवाई अड्डे से बंगाल की खाड़ी के लिए उड़ान भरी। इस दौरान बीच में एयर रिफ्यूलिंग भी की गई और उसके बाद सुखोई ने डेढ़ बजे शिप को निशाना बनाया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि ब्रह्मोस का यह दूसरा सफल परीक्षण है। बंगाल की खाड़ी में हवा में जमीन पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। सुखोई ने बंगाल की खाड़ी में एक जहाज को ब्रह्मोस मिसाइल से निशाना बनाया।

Yaspal

Advertising