बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का कोई लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में नहीं घुसा: वायुसेना चीफ

Monday, Jun 24, 2019 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है।  चीफ बीएस धनोआ का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए भारत ने अपना सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन पाकिस्तानी वायुसेना हमारे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया। 


पाकिस्तानी एयर स्पेस के बंद होने पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ ने कहा कि उन्होंने (पाकिस्तान) अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जो उनकी समस्या है। हमारी अर्थव्यवस्था बहुत बड़ी है और हवाई यातायात इसका बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमने नागरिक हवाई यातायात को कभी नहीं रोका है।



गौरतलब है कि भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में छुपे आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक किया था। पुलवामा आतंकी हमले में भारतीय सुरक्षाबलों के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। 

Anil dev

Advertising