कोरोना से जंग: वायुसेना जर्मनी से 4 ऑक्सीजन कंटेनर और UK से 450 सिलेंडर लेकर पहुंची भारत

Tuesday, May 04, 2021 - 08:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना का विदेशों से ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज भारतीय वायुसेना का विमान यूनाइटेड किंगडम से 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचा। इसके साथ ही एयरफोर्स का सी-17 विमान जर्मनी से 4 ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आया ।


भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान सोमवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर आया था। विमान ने चार खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर फ्रैंकफर्ट के हान हवाईअड्डे से तीन मई को हिंडन पर उतरने के लिये उड़ान भरी थी।


भारत कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्यों में अस्पताल दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तरों की भीषण कमी का सामना कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के युद्धक पोत अब तक बहरीन, सिंगापुर और थाईलैंड से ऑक्सीजन लेकर आ चुके हैं।

vasudha

Advertising