भारत के लिए ही खतरा बना ''भारतीय'', सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका शतक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शानदार शतक जड़ा। यह उनके करियर का पांचवां शतक है, और आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने ये सभी शतक अब तक सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही लगाए हैं। यह मैच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। रचिन ने 93 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 32वें ओवर में कागिसो रबाडा की गेंद पर डबल रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

रचिन के इस शतक ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता बढ़ा दी है। रचिन की शानदार बैटिंग से भारत के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। अगर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचती है, तो भारत को रचिन के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी। रोहित शर्मा चाहेंगे कि रचिन को जल्दी आउट किया जाए, जैसा कि ग्रुप स्टेज में किया गया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मैच के विजेता का सामना रविवार को दुबई में भारत से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News