दुनिया में बढ़ रहा रुपए का दबदबा, भारत अब मलेशिया के साथ इंडियन करेंसी में करेगा व्यापार

Saturday, Apr 01, 2023 - 06:45 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: भारत और मलेशिया अब अन्य मुद्राओं के साथ-साथ भारतीय रुपए में भी व्यापार कर सकेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय मुद्रा में विदेशी व्यापार करने की मंजूरी दी थी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अन्य मुद्राओं के साथ-साथ अब भारतीय रुपए में भी किया जा सकता है।” मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई की पहल का उद्देश्य व्यापार वृद्धि को सुगम बनाना और वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का भारतीय रुपए में समर्थन करना है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “क्वालालंपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (आईआईबीएम) ने भारत में अपने संबद्ध बैंकिंग सहयोगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के माध्यम से विशेष रुपया वोस्ट्रो खाता खोलते हुए इस प्रणाली को कार्यान्वित किया है।” वोस्ट्रो खातों का उपयोग भारतीय रुपए में भुगतान करने के लिए किया जाता है।

 

rajesh kumar

Advertising