भारत में ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाने की इजाजत नहीं देंगे: राहुल

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 09:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर सरकार पर हमले जारी रखते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ थोपने नहीं देगी। राहुल का यह बयान जीएसटी परिषद की गुवाहाटी में हुई बैठक के मद्देनजर आया है जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आम जरूरत की वस्तुओं पर कर की दर को कम किया जाएगा।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हम भाजपा को भारत में गब्बर सिंह टैक्स नहीं लगाने देंगे। वे लघु और मध्यम उद्योगों की कमर नहीं तोड़ सकते, अनऔपचारिक सेक्टरों को तबाह नहीं कर सकते और लाखों नौकरियों को नष्ट नहीं कर सकते।’’ उन्होंने देश को ‘‘उचित सामान्य कर’’ देने की सलाह सरकार को दी। उन्होंने कहा कि सरकार को देश का वक्त केवल बातों में बर्बाद नहीं करना चाहिए।’’

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी अक्षमता को स्वीकार कीजिए, आक्रमकता त्यागिए और भारत की जनता की बात को सुनिए।’’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह ‘एक देश एक कर’ नहीं हो सकता अगर 40 से 45 प्रतिशत तक वस्तु अथवा सेवा को इसके दायरे से बाहर रखा गया हो।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News