भारत को अमरीका से मिलेगा गार्जियन ड्रोन

Wednesday, Jun 28, 2017 - 08:17 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही अमरीका ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम गार्जियन ड्रोन की बिक्री भारत को करने की मंजूरी दे दी। इससे भारत को गार्जियन ड्रोन मिलने का रास्ता साफ हो गया।

व्हाइट हाऊस में आयोजित भारत-अमरीका शिखर सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमरीका के करीबी सहयोगियों की तर्ज पर ही अमरीका और भारत ने एक समान स्तर पर अत्याधुनिक रक्षा उपकरण एवं प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम करने की उम्मीद जताई। संयुक्त बयान के अनुसार इसी भागीदारी को प्रदर्शित करते हुए अमरीका ने समुद्री रक्षा से संबंधित सी गार्जियन अनमैन्ड एरियल सिस्टम्स की बिक्री के संबंध में भारत के विचार को लेकर अपनी पेशकश की है।

Advertising