PAK को मिलेगा करारा जवाब, बॉर्डर के करीब एयर डिफैंस यूनिट तैनात करेगा भारत

Wednesday, May 15, 2019 - 09:02 AM (IST)

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। हाल ही के समय में सीमा पर तनाव भले ही कम हुआ हो लेकिन भारत अभी भी पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर रहा है। भारतीय सेना ने अपने सभी एयर डिफैंस यूनिट को बॉर्डर के करीब तैनात करने का फैसला किया है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के कुछ विमान इस ओर घुस आए थे, ऐसे में यह उसी का करारा जवाब माना जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बड़ी एक्सरसाइज के तहत एयर डिफैंस सिस्टम को बॉर्डर के करीब ले जाना तय किया है। यह फैसला सेना में एक बड़ी बैठक के बाद हुआ है, जिसमें सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में बॉर्डर पर लगे एयर डिफैंस यूनिट का रिव्यू किया गया। बैठक में सामने आया कि अगर दोबारा भविष्य में कभी बालाकोट के बाद जैसी स्थिति पैदा होती है तो इनका इस्तेमाल किया जा सके। अभी ये सभी यूनिट बॉर्डर से दूर हैं और हर तनावपूर्ण जगह पर मौजूद हैं।

Seema Sharma

Advertising