आर्थिक पैकेज को लेकर बोले MSME मंत्री नितिन गडकरी, भारत बनेगा ‘सुपर इकोनॉमिक पावर''

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित किए गए आर्थिक पैकेज की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि यह देश को एक उत्कृष्ट आर्थिक शक्ति (सुपर इकोनॉमिक पावर) के रूप में उभरने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 11 करोड़ कर्मचारियों को इस पैकेज के जरिए राहत दी गई है जो राष्ट्र को एक बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर करेगा।''

गडकरी ने कहा कि देश लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों और ग्रामीण उद्योगों के लिए घोषित इस पैकेज को कभी नहीं भूलेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने और कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News