2022 तक भारत होगा 5जी का बड़ा उपभोक्ता देश: सिन्हा

Friday, Jul 14, 2017 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली: संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2022 तक भारत उत्तर अमेरिका के साथ पांचवी पीढी की दूरसंचार सेवा 5 जी का उपयोग करने वाला सबसे बड़ा उपभोक्ता देश बन जाएगा। सिन्हा ने देर शाम यहां आईपीटीवी सोसायटी के 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अभी 4 जी का बोलबाला है और भारत अभी 5 जी की तैयारी भी कर रहा है। हमें ऐसे पारिस्थितिकी बनाने के बारे में सोचना है जहां इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और कृत्रिम इंटेलीजेंस मुख्यधारा में आ सके तथा निर्बाध कनेक्टिविटी, ई गवर्नेस में सुधार और शिक्षा के साथ ही वित्तीय समावेशन, स्मार्ट सिटी और इंटेलीजेंट परिवहन आदि की दिशा में काम करने की जरूरत है।

ब्राडबैंड की देश में महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर अमेरिका के साथ भारत वर्ष 2022 तक 5 जी उपभोक्ता के मामले में बड़ा देश होगा और 5 जी से उद्योग में डिजिटल बदलाव आने के साथ ही आईओटी, ऑटोमेशन, परिवहन और बिग डाटा को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में डाटा टेलीकॉम उद्योग का वाहक बनेगा और ब्राडबैंड की देश में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। स्मार्टफोन के उपयोग बढऩे और ब्राडबैंड उपयोग में भी तीव्र बढोतरी होने से डाटा की मांग में तेजी से वृद्धि के बल पर दूरसंचार उद्योग को गति मिलेगा।

डिजिटल युग की गति में सहायक
उन्होंने कहा कि कारोबार बढ़ाने, बैकिंग सुविधाओं में सुधार, प्रशासनिक सुविधाओं में सुधार के साथ ही आम लोगों को सशक्त बनाने में ब्राडबैंड की अहम भूमिका है। डिजिटल इंडिया के लिए ब्राडबैंड रीढ की हड्डी है। सिन्हा ने कहा कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आम लोगों के साथ सलाह मशविरा के आधार पर दूरसंचार नीति की समीक्षा की जा रही है ताकि डिजिटल युग को गति दी जा सके।  

Advertising