तो वर्ष 2030 तक एड्स मुक्त हो जाएगा भारत !

Tuesday, Dec 01, 2015 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वर्ष 2030 तक देश को एड्स मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज विश्व एड्स दिवस के मौक पर कहा कि इसके लिए सरकार ने बड़े नीतिगत फैसले लिए हैं। नड्डा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने एड्स की महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कई तरह की आधुनिक निदान तकनीक शुरू की है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसी योजना थी कि इस अभियान में राज्य सरकारों की बराबर की आर्थिक भागीदारी रहेगी लेकिन अब यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है और यह तय किया गया है कि यह केन्द्र सरकार की अगुवाई में ही चलाई जाएगी। 
 
राज्य सरकार अपनी क्षमता के अनुरूप इसमें योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान की सबसे बडी बात एड्स संक्रमित माताओं से उनके बच्चों तक इस बीमारी को रोकने के लिए शुरू की गई आरसीएच सेवा है जिसके तहत ऐसी महिलाओं को पर्याप्त काउंसलिंग और लैब परीक्षण सेवा उपलब्ध कराई गई है। नड्डा ने इस अवसर पर देश में एड्स की स्थिति पर एक रिपोर्ट भी जारी की। इसके साथ ही एड्स के इलाज की ओएसटी पद्धति पर दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत भी की। इस मौके पर एचआईवी पर एक पेार्टल भी जारी किया गया। 
Advertising