‘समय से पहले 60 गीगावाट का पवन ऊर्जा का लक्ष्य हासिल कर लेगा भारत’

Tuesday, Apr 03, 2018 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली: देश का पवन ऊर्जा उद्योग अभी ही 34 गीगावाट के स्तर को पार कर चुका है और इसके 2022 की समय सीमा से पहले ही 60 गीगावाट के लक्ष्य को हासिल करलेने की उम्मीद है। इंडियन विंड टरबाइन मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एसोसिएशन के चेयरमैन तुलसीतांती ने कहा, ‘ मौजूदा दर के हिसाब से पवन ऊर्जा उद्योग अगले तीन साल में 30 गीगावाट और जोड़ लेगा जिससे वित्त वर्ष 2020-21 तक में ही 60 गीगावाट का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को अच्छे ठेके मिल रहे हैं जिससे वृद्धि दर बेहतर है। 

Punjab Kesari

Advertising