भारत, अमेरिका, ब्रिटेन में छोटी कंपनियों को निशाना बना रहे साइबर अपराधी

Sunday, Feb 07, 2016 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: साइबर अपराधी भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में छोटी-छोटी कंपनियों को निशाना बना रहे हैं। ये अपराधी इन कंपनियों से धन चोरी के इरादे से इनके लेखा तथा कोष अंतरण विभाग से जुड़े कर्मचारियों को गलत तरीके से मेल भेजते हैं। कंप्यूटर की सुरक्षा से जुड़ी सिमानटेक ने यह जानकारी दी।   

 
सिमानटेक ने एक ब्लाग में कहा,‘‘वित्तीय रूप से प्रेरित हमलावर भारत, ब्रिटेन तथा अमेरिका में लघु एवं मझोली कंपनियों एसएमबी को सोशल इंजीनियरिंग ई-मेल भेज रहे हैं।’’ रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने 2015 की शुरूआत से रिमोट एक्सेस ट्रोजन रैट के जरिये भारत में 56 प्रतिशत, अमेरिका में 23 प्रतिशत तथा ब्रिटेन में 21 प्रतिशत छोटे उद्यमों को निशाना बनाया है। सिमानटेक का कहना है कि ये हमलावर किसी खास उद्योग या संगठनों को निशाना नहीं बनाते बल्कि जहां भी उन्हें लगता है, पहुंचा जा सकता है, वे वहां हमला करते हैं और पहुंचने का प्रयास करते हैं। 
Advertising