भारत-अमेरिका ने चौथी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

Tuesday, Apr 12, 2022 - 11:08 AM (IST)

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका ने सोमवार को चौथी 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने यूक्रेन सहित मौजूदा घटनाक्रमों पर चर्चा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों के बीच इस क्षेत्र में अपने सहयोग की समीक्षा की। 'टू प्लस टू' वार्ता में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और उनके भारतीय समकक्षों एस जयशंकर और राजनाथ सिंह ने भाग लिया।

 

जयशंकर ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा, ''हमने अपने विदेश और रक्षा समकक्षों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। हमें निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की डिजिटल बैठक के माध्यम से प्राप्त मार्गदर्शन से लाभ हुआ है, जिसमें हम सभी उपस्थित रहे।'' उन्होंने कहा कि 'टू प्लस टू' वार्ता प्रारूप का उद्देश्य भारत-अमेरिका साझेदारी के लिए एकीकृत दृष्टिकोण को और बढ़ावा देना है।

Tanuja

Advertising