भारत- यूएई और इसराईल 110 अरब डॉलर तक पहुंचा सकते हैं त्रिपक्षीय व्यापार

Tuesday, Apr 06, 2021 - 03:26 PM (IST)

दुबईः इंटरनेशनल फेडरेशनल ऑफ इंडो-इसराईल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (IFIICC ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शीर्ष राजनयिकों व कारोबारी समुदाय के लोगों ने कहा कि   भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और इसराईल एक-दूसरे की ताकत का फायदा उठाकर 2030 तक त्रिपक्षीय व्यापार को 110 अरब डॉलर तक पहुंचा सकते हैं। 


IFIICC के मुताबिक दुबई में इसराईली मिशन के प्रमुख इलान सेत्सुलमैन स्तारोस्ता ने कहा, इसराईल के नवप्रवर्तन, UAE के दृष्टकोण रखने वाले नेतृत्व और दोनों देशों की भारत के साथ रणनीतिक भागीदारी के जरिS 2030 तक त्रिपक्षीय व्यापार को 110 अरब डॉलर पर पहुंचाया जा सकता है।


इसी तरह भारत में UAE के राजदूत डॉ. अहमद अब्दुल रहमान अल्बाना ने कहा, भारत-यूएई का द्विपक्षीय व्यापार 2020 के 60 अरब डॉलर से बढ़कर 2030 में 100 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। यूएई दुनिया का ‘गेटवे’ है। भारत और इस्राइल के साथ त्रिपक्षीय रिश्ते दुनिया के लिए लाभकारी हो सकते हैं।

Tanuja

Advertising