भारत बायोटेक ब्राजील को देगा कोरोना वैक्सीन 'Covaxin', हुआ करार

Tuesday, Jan 12, 2021 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक और ब्राजील के बीच करार हुआ है। करार के मुताबिक, भारत बायोटेक ब्राजील को ‘कोवैक्सीन’ टीका देगा। बता दें कि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारत बायोटेक- एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 20 लाख डोज तत्काल देने का अनुरोध किया था। ब्राजील के अलावा मोरक्को, सऊदी अरब, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों ने भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है।

गौरतलब है कि भारत की वैक्सीन अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा सस्ती और किफायती है। वैज्ञानिक बताते हैं कि भारत की वैक्सीन ज्यादा इफैक्टिव हैं। बता दें कि DCGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दी थी।

 

Yaspal

Advertising