भारत में खलल डालने के लिए घुसे आतंकी, देशभर में हाई अलर्ट जारी

Tuesday, Oct 13, 2015 - 08:17 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में त्योहारों की शुरूआत होने के साथ ही पूरे भारत में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, सूत्रों अनुसार यह जानकारी मिली है कि देश में त्योहारों के दौरान खलल डालने के लिए पांच पाकिस्तानी आतंकी घुस आए है। जिसकों लेकर केंद्र ने राज्यों सरकारों को निर्देश दिया है कि त्योहारों के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। 

खुफिया एजेंसियों से मिली घुसपैठ की सूचना पर ही गृह मंत्रालय ने देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है। हर राज्यों,शहरों में धार्मिक स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों आदि जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए कहा है। ताकि आतंकी अपने किसी भी मनसूबे में कामयाब न हो सके, और भारत में शांति व्यवस्था बनी रहे।
 
गृह मंत्रालय ने मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता, और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के पुलिस प्रमुखों से कहा है कि वे मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा और मोहर्रम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। और भीड़-भाड वाली जगहों पर ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की जाए। 
Advertising