इजराइल से बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदेगा भारत!

Monday, Jun 29, 2020 - 05:38 AM (IST)

नई दिल्ली: लद्दाख में 15 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। वहीं चीन को जवाब देने के लिए भारत इसराईल से बराक-8 मिसाइल डिफैंस सिस्टम की खरीद के लिए बातचीत कर रहा है। 

बता दें कि दोनों देशों के बीच इस मिसाइल के नेवी वर्जन को खरीदने के लिए 2018 में एक डील हुई थी। हाल के दिनों में देश पर दुश्मनों की नापाक नजर को देखते हुए इसके जमीनी एयर लॉन्च वर्जन को भी खरीदने की प्रक्रिया को तेज किया गया है। इसराईल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आई.ए.आई.) ने 2018 में यह जानकारी दी थी कि भारत से उसने 777 मिलियन डॉलर (करीब 5687 करोड़ रुपए) की बराक-8 मिसाइल डिफैंस सिस्टम की डील की है। 

क्या होता है डिफैंस सिस्टम 
बराक-8 मिसाइल एल.आर.एस.ए.एम. श्रेणी के तहत काम करता है। दरअसल, मिसाइलें कई श्रेणियों में आती हैं। जैसे कुछ जमीन या सतह से हवा में मार करने वाली तो कोई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें होती हैं। इसके अलावा इनमें लंबी दूरी, मध्यम दूरी और छोटी दूरी की मिसाइलें होती हैं। यह लंबी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है। 

 

Pardeep

Advertising