चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारत अमेरिका से मंगाएगा और 72,000 असॉल्ट राइफलें

Sunday, Jul 12, 2020 - 08:42 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना अमेरिका से 72 हजार असॉल्ट सिग 716 राइफल खरीदने जा रही है। असॉल्ट सिग 716 का यह दूसरा बैच होगा। इससे पहले 72000 असॉल्ट सिग 716 भारतीय सेना को मिल चुकी हैं, जो उत्तरी कमान को दी जा चुकी हैं। आतंकरोधी अभियान के लिए इनका उपयोग किया जा रहा है।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना को अपने हथियारों के खरीद के लिए जो बजट मिला है उसके तहत हम 72000 से अधिक असॉल्ट सिग 716 का ऑर्डर देने जा रहे हैं, जिससे हमारे सैन्य बलों की ताकत बढ़ेगी। बता दें कि इससे पहले जो 72 हजार असॉल्ट सिग 716 राइफलें भारतीय सेना को मिली हैं, उनका इस्तेमाल आतंकरोधी अभियानों में किया जा रहा है। इससे आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की लड़ाई को मजबूती मिली है। इससे पहले, भारत ने फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत अमेरिका से 72000 राइफल्स खरीदने का करार किया था।

ये नई राइफलें अभी सेना में इस्तेमाल की जा रहीं इंसास रायफल की जगह लेंगी। इसांस भारत में ही सेना के लिए हथियार बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से तैयार किया गया था। योजना के मुताबिक अमेरिका से करीब डेढ़ लाख असॉल्ट सिग 716 खरीदी जाएंगी, जिनका इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर तैनात जवान करेंगे। इन राइफलों से आतंकवादियों के खिलाफ लड़ने में मदद मिलेगी, जबकि बाकी सेना AK-203 राइफल का इस्तेमाल करेगी, जिसका निर्माण अमेठी आयुध फैक्ट्री में भारत और रूस के साझा उपक्रम के तहत किया जाता है।

भारतीय सेना कई सालों से इंसास असॉल्ट राइफलों को बदलने की कोशिश कर रही थी लेकिन किसी ने किसी वजह से यह काम अटक जाता था। अभी हाल ही में लाइट मशीन गन (LMG) की कमी की वजह से रक्षा मंत्रालय ने इज़राइली कंपनी को 16,000 लाइट मशीन गन (LMG) का ऑर्डर दिया था।

बता दें कि मई के महीने से ही पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन सेना के बीच तनाव बना हुआ है, चीन ने अपने इलाके भारी सैन्य बल की तैनाती अभी भी कर रखी है, जिसके जवाब में भारत ने भी वहां सैनिकों की संख्या बढ़ाई है।

Yaspal

Advertising