विश्व का सबसे उम्रदराज इंसान भारतीय, लोग कहते है कोई दैविय शक्ति है इनके पास

punjabkesari.in Monday, Feb 29, 2016 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि मौत मेरे बारे में भूल गई है, कभी आती ही नहीं। यह कहना है 179 वर्षीय महाष्टा मुरासी का। मुरासी एक ऐसे शख्स है जिन्होंने अपनी जिंदगी के 179 साल पूरे कर लिए है। कई बार लोग इनकी उम्र के बारे में कहते है कि इनके पास दैविय शक्ति है तो कोई कहता है कि भगवान की तरफ से इनहे अमरत्व का वरदान है।

 
महाष्टा मुरासी के अनुसार उनका जन्म सन् जनवरी 1835 में बेंगलुरु के एक इलाके में हुआ था। सन 1903 में महाष्टा मुरासी वाराणसी रहने आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं। मुरासी के मुताबिक, उन्होंने अपनी उम्र के 122 वें साल तक काम किया था। वे वाराणसी में रहकर चप्पल बनाने का काम करते थे। मुरासी बताते हैं कि मैने अपनी उम्र के 179 साल पूरे कर लिए हैं। यहां तक कि मेरे नाती-पोते को मरे हुए भी कई साल बीत चुके हैं।
 
महाष्टा मुरासी कई बार अधिकारियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिखा चुके हैं। मुरासी का कई बार मेडिकल चेक-अप भी किया जा चुका है लेकिन उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News