World Cup 2019: सट्टा बाजार में भारत की जीत की भविष्यवाणी, मची खलबली

Tuesday, Jul 09, 2019 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्ली: लैडब्रोक्स और बेटवे जैसी प्रमुख ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट की भविष्यवाणी ने भारतीय सट्टे बाजार में खलबली मचा दी है। भविष्यवाणी के तहत जहां भारत कप का प्रबल दावेदार बना है वहीं भारतीय सटोरियों के तहत अगर आस्ट्रेलिया ने फाइनल खेला तो उसकी जीत निश्चित है। ऐसे में पहली बार ऑनलाइन और बुकीज के भाव में बेहद अंतर देखा गया है।

हालांकि ऑनलाइन बाजार और भारतीय सट्टा बाजार में भारत फेवरेट है लेकिन वहीं आस्ट्रेलिया के भाव भी गिरे हुए है। साफ है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन के तहत भारत और आस्ट्रेलिया फाइनल खेल सकता है। यही नहीं सटोरियों के तहत दोनों ही टीमें इस समय अच्छा खेल रही है और ये टीमें ऐसी हैं जो कभी भी बाजी पलट सकती है, नतीजतन अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो चांस 50:50 का होगा। 

बता दें कि आज के मैच में भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जबकि पांच बार का चैंपियन और गत विजेता आस्ट्रेलिया गुरुवार को बर्मिंघम में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा। जिसके तहत ऑनलाइन बाजार की प्रमुख साइट लैडब्रोक्स और बेटवे के तहत अलग-अलग भाव लगे हुए हैं और वहीं बुकीज ने नए रेटों को खोल दिया है। 

आनलाइन में इस तरह मिलते हैं पैसे
अगर कोई 13/8 के भाव पर सट्टा लगाता है तो इसका मतलब है कि उसने जितनी भी राशि दांव पर लगाई है जीतने पर उसकी राशि को 13 से गुणा करके फिर उसमें आठ से भाग दिया जाएगा और फिर जो राशि आएगी वह विजेता को मिलेगी। 

भारतीय बाजार के तहत भाव 
 भारत पर लगा 12 रुपए के बदले आपको मिलेंगे 14 रुपए 
आस्ट्रेलिया पर 12 रुपए के बदले आपको मिलेंगे 16 रुपए
इग्लैंड पर 12 रुपए के बदले आपको मिलेंगे 18 रुपए 
न्यूजीलैंड पर 12 के बदले 21 रुपए 

ऑनलाइन के भाव टीमों पर क्या है 
भारत की जीत पर 13/8 का भाव 
इंग्लैंड की जीत पर 15/8 का भाव 
आस्ट्रेलिया की जीत पर 11/4 और 
 न्यूजीलैंड की जीत पर 8/1 का भाव 

Anil dev

Advertising