सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल के नए संस्करण का हुआ सफल परीक्षण, 400 किलोमीटर की है मारक क्षमता

Friday, Jan 21, 2022 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उड़ीसा के चांदीपुर से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रुज मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया है। पिछले 10 दिनों में ब्रह्मोस मिसाइल पर किया गया यह दूसरा टैस्ट है। इससे पहले 11 जनवरी को भारतीय नौसेना ने इस पर टैस्ट किया था।

ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता करीब 350 से 400 किलोमीटर तक है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस मिसाइल में अब नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि भारत ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ कई स्थानों पर ब्रह्मोस मिसाइल को तैनात किया है।

ब्रह्मोस मिसाइल सुपरसोनिक मिसाइल है जो कि दुनिया की सबसे घातक मिसाइलों में गिनी जाती है, क्योंकि यह पलक झपकते ही दुश्‍मन का खात्मा कर सकती है। ब्रह्मोस मिसाइल को अब तक थल सेना, वायु और नौसेना में भी शामिल किया जा चुका है। भारत-रूस की इस मिसाइल को फिलीपींस ने खरीदने पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।

 

Hitesh

Advertising