भारत ने किया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

Sunday, Jun 04, 2017 - 09:19 PM (IST)

बालासोर: भारत ने आज ओडिशा के चांदीपुर में सतह से हवा में कम दूरी तक मार करने वाली इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज(आइटीआर) मिसाइल का सफल परीक्षण किया। आईटीआर के निदेशक विनय दास ने कहा कि स्वदेश निर्मित इस मिसाइल का एलसी-3 से करीब अपराह्न 12 बजकर 44 मिनट पर परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण पहली बार प्रणोदन को जांचने के लिए किया गया है।

इस नवनिर्मित मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 20 किलोमीटर तक है। इससे पहले रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिछले माह इजरायल निर्मित सतह से हवा तक मार करने वाले‘स्पाइडर’मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। 

Advertising