भारत ने दक्षिण कोरिया, ताइवान को लेकर शुरू की जांच

Monday, Jun 05, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने ताइवान और दक्षिण कोरिया से आयातित एक रसायन की डंपिंग को लेकर जांच शुरू की है। घरेलू कंपनियों ने प्लस्टिक उद्योग में उपयोग होने वाले इस रसायन की डंपिंग को लेकर शिकायत की थी।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क (डीजीएडी) महानिदेशालय को ताइवान और दक्षिण कोरिया से ‘डियोक्टाइल फथेलेट’ की डंपिंग को लेकर ‘प्र्याप्त साक्ष्य’ मिला है। केएलजे प्लास्टिसाइजर्स लि. ने डंपिंग जांच के लिये आवेदन किया है।

 

Advertising