नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत ने रूस के साथ किया मिसाइल अपडेट के लिए करार

Thursday, Sep 12, 2019 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के दिल्ली श्रेणी के पी-15 युद्धपोतों में लगी राडार तथा मिसाइल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए रूस के साथ करार पर हस्ताक्षर किये हैं। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार रूसी कंपनी जेएससी रोजोबोर्नएक्सपोर्ट के साथ किये गये इस करार के तहत पी-15 युद्धपोतों पर लगी राडार और मिसाइल प्रणाली को अत्याधुनिक बनाया जायेगा। इससे इन युद्धपोतों की हवाई रक्षा क्षमता में काफी बढोतरी होगी। 

करार के तहत राडार और मिसाइल प्रणाली की मरम्मत तथा उसके नवीकरण का काम देश में ही किया जायेगा। भारतीय उद्योगों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण हाडर्वेयर के विनिर्माण का काम भी साझेदारी में किया जायेगा। 

 

Yaspal

Advertising