भारत ने सिक्किम सीमा पर तैनात कीं बोफोर्स तोपें

Thursday, Aug 10, 2017 - 01:52 AM (IST)

नई दिल्ली: सिक्किम से लगे भूटान के दावे वाले डोकलाम इलाके के पीछे भारतीय सेना ने चीनी सेना की किसी चुनौती से मुकाबला के लिए अपनी बोफोर्स तोपें तैनात करनी शुरू कर दी हैं। यहां रक्षा सूत्रों ने कहा कि चीन से लगने वाली सिक्किम सीमा पर कोई असामान्य सैन्य गतिविधि नहीं है। हालांकि भारतीय सेना एहतियाती कदम उठा रही है। एक सूत्र ने कहा कि तोपों को न युद्ध, न शांति की अवस्था में तैनात रखा गया है। 

डोकलाम इलाके से भारतीय सेना को पीछे खदेडऩे के लिए चीन द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों के मद्देनजर भारतीय सेना चीन को यह संदेश देना चाहती है कि उसकी धमकियों को भारतीय सेना हल्के में नहीं ले रही है और चीनी सेना की किसी भी कार्रवाई का मुकाबला करने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने डोकलाम में तैनात अपने सैनिकों को सैन्य मदद देने के लिए सिक्किम सीमा पर 2 ब्रिगेड सेना (करीब 6 हजार सैनिक) नाथु ला के इलाके में तैनात की हैं।  

Advertising