सेना ने पोखरण में दिखाई भारत की ताकत, होवित्जर तोपों से बरसाए ये 'खास' बम

Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:09 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में एम-777 होवित्जर तोपों का परीक्षण किया है। परीक्षण सोमवार को किया गया, जिसका वीडियो सेना ने आज जारी किया। ये तोपें भारत के पास पहले से मौजूद बोफोर्स तोपों से काफी ताकतवर हैं। अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए-2 एडवांस वर्जन की हैं। इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।


हॉवित्जर अमेरिकी तोपों का बड़ा ब्रांड हैं। अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए-2 एडवांस वर्जन की खासियते ये है कि ये अपने अब तक की तोपों में सबसे घातक हैं। ये हल्की होने के कारण उठाकर या फोल्ड कर कहीं भी ले जाई जा सकती हैं। 

shukdev

Advertising