9 मिनट में 3 KM का सफर... भारत का सबसे छोटा ट्रेन रूट, किराया सुनकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की विशाल रेल नेटवर्क के तहत सबसे छोटे ट्रेन रूट की पहचान महाराष्ट्र में की गई है। नागपुर और अजनी के बीच स्थित यह ट्रेन रूट केवल 3 किलोमीटर लंबा है, लेकिन इसके किराए ने यात्रियों को चौंका दिया है। इस विशेष रेल रूट पर यात्रा करने में सिर्फ 9 मिनट का समय लगता है, लेकिन इसके बावजूद टिकट की कीमतें चौंकाने वाली हैं।

3 किलोमीटर का सफर, 9 मिनट की यात्रा
देश के सबसे छोटे ट्रेन रूट की बात करें तो वह नागपुर से अजनी के बीच स्थित है। यह यात्रा केवल 3 किलोमीटर की है और इसकी अवधि सिर्फ 9 मिनट है। इस छोटे से रूट पर कुल 8 ट्रेनें चलती हैं, जो प्रतिदिन यात्रियों को इस संक्षिप्त यात्रा का लाभ देती हैं।

किराए की असामान्य दरें
नागपुर और अजनी के बीच इस संक्षिप्त यात्रा का किराया भी काफी असामान्य है। जनरल क्लास के टिकट की कीमत 60 रुपये है, जबकि स्लीपर क्लास के टिकट की कीमत 145 से 175 रुपये के बीच है। अगर आप एसी क्लास में यात्रा करना चाहते हैं, तो किराया और भी अधिक होता है: एसी-3 टायर का टिकट 555 रुपये, एसी-2 टायर का टिकट 760 रुपये और एसी-1 टायर का टिकट 1,255 रुपये है। 9 मिनट की यात्रा के लिए एसी-1 टायर का टिकट इतना महंगा होना कई यात्रियों को आश्चर्यचकित कर देता है, और इसलिए ज्यादातर यात्री जनरल टिकट को ही प्राथमिकता देते हैं।

देश का सबसे लंबा रेल रूट
अगर देश के सबसे लंबे रेल रूट की बात करें, तो कन्याकुमारी से डिब्रुगढ़ तक का रूट सबसे बड़ा है। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर शुरू की गई विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 4300 किलोमीटर की यात्रा करती है। यह ट्रेन 80 घंटे यानी 4 दिन में अपना सफर पूरा करती है और 9 राज्यों से गुजरते हुए 57 स्टेशनों पर रुकती है। यह न केवल भारत का सबसे लंबा रेल रूट है, बल्कि दुनिया का 24वां सबसे बड़ा रेल रूट भी माना जाता है। इस छोटे लेकिन महंगे ट्रेन रूट के बारे में जानकर यह स्पष्ट होता है कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क केवल विशाल नहीं है बल्कि इसकी विविधता और विशिष्टताएं भी दिलचस्प हैं। चाहे वह छोटे रूट हों या बड़े, भारतीय रेलवे की खासियत उसकी व्यापकता और विविधता में ही निहित है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News