भारत का गोल्डन ड्रिंक "Goli Soda", अब विदेशी बाजारों में भी बिकेगी कंचे वाली बोतल, बढ़ रही जबरदस्त Demand

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में कंचे वाली सोडा बोतल को कौन भूल सकता है? भारतीय मार्केट में पेप्सी और कोला जैसे बड़े ब्रांड्स के बीच यह सोडा भले ही कम दिखता हो लेकिन अब यह विदेशों में खूब डिमांड हासिल कर चुका है। जी हां, "गोली सोडा" अब ग्लोबल हो चुका है और यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन और खाड़ी देशों जैसे स्थानों में इसकी जबरदस्त डिमांड है। वाणिज्य मंत्रालय की संस्था, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने इस बारे में जानकारी दी है कि इस पारंपरिक भारतीय पेय की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बंपर डिमांड हो रही है।

PunjabKesari

 

 

अमेरिका, ब्रिटेन और खाड़ी देशों में बढ़ रही डिमांड

रिपोर्ट के अनुसार भारत का पारंपरिक पेय, "गोली पॉप सोडा" ब्रांड के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और खाड़ी देशों में ट्रायल के लिए निर्यात किया गया था और यह सफल साबित हुआ है। खाड़ी देशों में "फेयर एक्सपोर्ट्स इंडिया" के साथ साझेदारी ने इस पेय को लुलु हाइपरमार्केट जैसे प्रमुख रिटेल चेन में जगह दिलाई है जहां हजारों बोतलें स्टॉक की गई हैं और ग्राहकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बड़ा हादसा: Delhi-Dehradun एक्सप्रेसवे पर गिरा पिलर, 2 मजदूर दबे

 

सड़क से सुपरमार्केट तक पहुंचा "गोली सोडा"

"गोली सोडा" कभी भारतीय घरों में एक आम पेय था लेकिन अब इसे नए अवतार "गोली पॉप सोडा" के नाम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान मिल रही है। यह भारतीय पेय अब केवल भारत तक सीमित नहीं है बल्कि दुनिया भर में अपनी पैठ बना रहा है। एपीडा के नेतृत्व में यह भारतीय पारंपरिक पेय वैश्विक स्तर पर एक बड़ी पहल का हिस्सा बन चुका है। अब यह सड़क के ठेलों से निकलकर बड़े सुपरमार्केट्स में भी पहुंच चुका है।

PunjabKesari

 

ब्रिटेन में ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा "गोली सोडा"

ब्रिटेन में "गोली पॉप सोडा" अब सिर्फ एक पुरानी याद नहीं बल्कि एक ट्रेंडी ड्रिंक के तौर पर उभरा है। यह पारंपरिक स्वाद की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है। एपीडा ने 17 से 19 मार्च तक लंदन में आयोजित "इंटरनेशनल फूड एंड ड्रिंक एक्सपो" (IFE) में भी "गोली पॉप सोडा" को प्रदर्शित किया। इस प्लेटफॉर्म ने भारतीय उद्यमियों को वैश्विक खरीदारों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया और भारतीय प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को दुनिया के सामने रखा।

भारतीय विरासत की कहानी का प्रतीक

"गोली सोडा" सिर्फ एक पेय नहीं बल्कि भारतीय खाद्य विरासत की एक कहानी है। जैसे-जैसे इस पेय को दुनिया भर में प्रशंसा मिल रही है यह साबित कर रहा है कि घरेलू स्वाद बहुराष्ट्रीय दिग्गजों के मुकाबले अपनी जगह बना सकते हैं। इसके पैकेजिंग में सिग्नेचर पॉप ओपनर की खासियत भी बरकरार रखी गई है जो भारतीय उपभोक्ताओं के बचपन की यादों को ताजा करता है।

इस प्रकार "गोली सोडा" अब सिर्फ एक ठंडी ड्रिंक नहीं रह गई है बल्कि यह एक ब्रांड बन चुका है जो भारतीय संस्कृति और स्वाद को दुनिया भर में पहचान दिला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News