ब्रिटेन में भारतीय स्वतंत्रता के जश्न से खालिस्तान समर्थकों जबाव देने की तैयारी

Sunday, Aug 12, 2018 - 11:11 AM (IST)

लंदनः लंदन के ट्राफलगर स्कवायर पर  खालिस्तान के समर्थन में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) 'लंदन डेकलेरेशन फॉर ए रेफरेन्डम 2020' नाम से  होने वाली रैली के जवाब में यहां रह रहे अन्य सिख और भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इसके विरोध में 'वी स्टैंड विद इंडिया' कार्यक्रम द्वारा भारतीय आजादी का जश्न मनाया जाएगा। कुछ रिपोर्टों के अनुसार यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। कार्यक्रम के आयोजक नवदीप सिंह ने यह अफवाह फैलाने के लिए एसएफजे को जिम्मेदार ठहराया है।

एसएफजे सिखों के लिए अलग राष्ट्र पर जनमत संग्रह की मांग कर रही है। भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से उनकी रैली को रद्द करने की मांग की थी। ब्रिटेन सरकार ने यह कहकर उनकी मांग ठुकरा दी कि वह किसी को भी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने से नहीं रोक सकती है। ब्रिटेन सरकार के इस कदम पर निराशा जताते हुए नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हमने उनसे बताया कि यह रैली हिंसा और नफरत फैलाने के लिए की जा रही है। हम उम्मीद करते हैं वह इस मसले से जुड़े सभी दृष्किोण पर विचार करके ही कोई फैसला लेंगे।'

Tanuja

Advertising