भारत का ऐतिहासिक कदम, UN में पहली बार इजरायल के पक्ष में की वोटिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 08:00 PM (IST)

नई दिल्लीः इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में फलस्तीन के मानवाधिकार संगठन शाहिद को पर्यवेक्षक का दर्जा देने से इन्कार करने के हक में वोट देने के लिए भारत का मंगलवार को आभार व्यक्त किया।

इजरायली दूतावास की उप प्रमुख माया कदोश ने यहां एक ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद भारत संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के साथ खड़े होने के लिए और आतंकवादी संगठन शाहिद को संयुक्त राष्ट्र में पर्यवेक्षक का दर्जा देने का अनुरोध खारिज करने के लिए।'' उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘हम साथ मिल कर आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध काम करते रहेंगे जो लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं।''

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में छह जून को मतदान हुआ जिसमें 48 में से 28 देशों ने फलस्तीनी संस्था को पर्यवेक्षक का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर विरोध में वोट दिया था। भारत के अलावा ब्राज़ील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, जापान, द.कोरिया, यूक्रेन, ब्रिटेन और अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया था। विरोध में वोट डालने वालों में पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, वेनेजुएला, मिस्र, ईरान, मोरक्को और यमन शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News