भारत की अक्षय पात्र योजना को मिला ग्लोबल चैंपियन अवार्ड

Saturday, Jun 15, 2019 - 10:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिस्टल में इस सप्ताह आयोजित बीबीसी फूड एंड फार्मिंग अवार्ड समारोह में भारत में स्कूलों में बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली अक्षय पात्र योजना को बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियनशिप अवार्ड मिला । अक्षय पात्र बच्चों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने वाली दुनिया की सबसे बड़ी गैर लाभकारी योजना है।

यह पुरस्कार उस संस्था या व्यक्ति को दिया जाता है जो दुनिया में खाद्यान्न उगाने, उसे तैयार करने और बेहतर ढंग से इस्तेमाल में लाने के लिये बेहतर काम करता है। इसके लिये दुनिया भर से नामांकन आए थे जिसमें बेंगलुरू की गैर सरकार संस्था को पुरस्कार के लिए चुना गया।

निर्णायक पैनल के प्रमुख शेफ सामीन नोसरात ने कहा कि स्कूलों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराना अद्भुत और शानदार है। बच्चों को भोजन कराना सबसे महत्वपूर्ण है और ऐसे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए। अक्षय पात्र के सीइओ ने इस मौके पर कहा कि यह गर्व की बात है।

Tanuja

Advertising