देश में रुक नहीं रही कोरोना की बेलगाम रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 2.34 लाख नये मामले

Saturday, Apr 17, 2021 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2.34 लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गयी है।

रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज हुए  स्वस्थ
वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गये हैं। इसी अवधि में 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 87.23 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 11.56 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.21 फीसदी रह गयी है।


महाराष्ट्र में ज्यादा बिगड़े हालात
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,996 बढ़कर 6,39,642 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,335 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,04,391 पहुंच गयी है जबकि 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,551 हो गया है।

 

vasudha

Advertising