कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल, देश में 24 घंटों में मिले 47,092 नए मरीज

Thursday, Sep 02, 2021 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना के मामलों में आज फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिला।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,092 नए मामले आए हैं। बड़ी  बात यह है कि  कोरोना के जितने नए मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं उनमें से 32,803 केस और 173 मौतें अकेले केरल में दर्ज की गई हैं।  

 

एक दिन में 509  मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए  आंकड़ों के अनुसार  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,092  नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या  बढ़कर  3,28,57,937 हो गई है। संक्रमण से 509  और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,529 हो गई है। वहीं इस अवधि में कोरोना के 35 हजार 181 मरीज ठीक हुए हैं।


उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी 
 देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,89,583 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.80 प्रतिशत दर्ज किया गया है। अभी भी केरल महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और देश के कुल मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा केस केरल से ही हैं। राज्य में कोरोना के 32 हजार 803 नए मामले आए हैं, जो कुल नए मामलों का 72 फीसदी है। 
 

अब तक दी जा चुकी है  66 करोड़ से अधिक खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल के उम्रवर्ग में कुल 25,89,65,198 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 2,97,99,597 लोगों को दोनों खुराक दे दी गयी है।

vasudha

Advertising