फिर 40 हजार के पार हुए कोरोना के मामले, एक दिन में 338 मरीजों की मौत

Thursday, Sep 09, 2021 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कुछ दिन की राहत के बाद कोरोना के मामलों ने आज फिर चिंता बढ़ा दी है। देश में एक दिन में कोविड-19 के  43,263 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या3,31,39,981 हो गयी है। वहीं 24 घंटों में 40 हज़ार से अधिक  मरीज कोरोना संक्रमित उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं। 

 

  • कुल मामले: 3,31,39,981
  • कुल रिकवरी: 3,23,04,618
  • सक्रिय मामले: 3,93,614
  • कुल मौतें: 4,41,749

 

एक दिन में मिले 43,263 नए मरीज 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 338  और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,41,749 पर पहुंच गयी। मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3 लाख 94 हजार 614 एक्टिव मरीज हैं । यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी हैवहीं अब तक  3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 

 

रिकवरी रेट 97.48 प्रतिशत
मंत्रालय ने बताया कि भारत में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक लगाए गए कोविड-19-रोधी टीके की कुल खुराक 71 करोड़ को पार कर गई है। बुधवार शाम सात बजे तक 73 लाख (73,80,510) से अधिक खुराक दी गई। हालांकि, देर रात तक आने वाली अंतिम रिपोर्ट के आने तक दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।


दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन, 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन लगे। देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे। मंत्रालय ने कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे।
 

vasudha

Advertising