कोरोना के मामलों में 147 दिन बाद सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटे में आए 28204 नए केस

Tuesday, Aug 10, 2021 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के ग्राफ में आज बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली। देश में आज 147 दिनों में कोरोना वायरस के सबसे कम 28,204 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,88,508 हैं जो 139 दिनों में सबसे कम हैं। हालांकि कई राज्‍यों में कोरोना के बढ़े मामले अभी भी तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। 


एक दिन में  373 मरीजों की मौत 
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,204 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,98,158 हो गई। वहीं, 373 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,682 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,88,508 हो गई है। 

 

139 दिनों बाद एक्टिव केसों में कमी 
मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक अब तक कोरोना से 3 लाख 88 हजार 504 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 968 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 54,91,647 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,45,00,268 हो गया है। 

 

केरल में भी थमी रफ्तार
 महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,47,038 हो गए हैं। छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,126 हो गई। जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। वहीं केरल में कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिलती दिख रही है। राज्‍य में सोमवार को कोरोना के 13,049 नए मामले सामने आए जबकि 20,004 लोग ठीक हुए। 
 

vasudha

Advertising