भारत में एक दिन में मिले कोरोना के 46,759 मरीज, केरल के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Saturday, Aug 28, 2021 - 09:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना नाम का आतंक कब थमेगा यह कहना मुश्किल होता जा रहा है। आए दिन कोरोना के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है। आज फिर देश में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अकेले केरल में कल 32,801 मामले सामने आए है, जो बेहद चिंता का विषय है। 

  • कुल मामले: 3,26,49,947 
  • सक्रिय मामले: 3,59,775
  • कुल रिकवरी: 3,18,52,802
  • कुल मौतें: 4,37,370
  • कुल वैक्सीनेशन: 62,29,89,134


एक दिन में 509 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के  46,759 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,49,947  हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर  3,59,775 हो गई है। संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई है। 


एक दिन में दी गई एक करोड़ से अधिक खुराक
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार  भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं देश में कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई जो एक दिन में दी गई खुराक की सर्वाधिक संख्या है। 
 

vasudha

Advertising