कोरोना के ग्राफ में गिरावट, 5 दिन बाद 40 हजार से कम मामले दर्ज

Tuesday, Aug 31, 2021 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  पिछले कुछ दिनों से आतंक मचाने के बाद कोरोना के मामलों की रफ्तार आज कुछ थमती हुई दिखाई दी। देश में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले आए , जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई।  बीते 5 दिनों से लगातार 40 हजार से अधिक मामले आ रहे थे। अकेले केरल में कोरोना वायरस के 19,622 नए मामले दर्ज किए गए, जो चिंता का विषय है।

 

  • नए मामले: 30,941
  • सक्रिय मामले: 3,70,640
  • कुल मौतें: 4,38,560 
  • कुल वैक्सीनेशन: 64,05,28,644

 

एक दिन में 350 मरीजों की मौत 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 350 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई है। वहीं कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 36,275 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं अब तक कुल 3,19,59,680 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

 

केरल में सबसे ज्यादा मामले 
केरल से इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 19,622 नए मामले सामने आए हैं और 22,563 मरीज रिकवर हुए हैं। एक दिन में 132 लोगों की कोरोना से मौत ह गई है। राज्य में अब तक कुल 37,96,317 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,09,493 हो गई है।


भारत में 64 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टीके लगाए गए
देश में कोविड-19 के अभी तक 64 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।  वहीं रिकवरी रेट 97.53 फीसदी पहुंच गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 30 अगस्त तक 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 30 अगस्त को 13,94,573 सैंपल टेस्ट किए हैं।
 

vasudha

Advertising