भारत ने खारिज किया पाक विदेश मंत्री का बयान, कहा- आंतक के खिलाफ उठाए जरूरी कदम

Sunday, Apr 07, 2019 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान को बेतुका और गैरजिम्मेदाराना बताते हुए खारिज कर दिया है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बयान दिया था कि भारत पाक पर फिर हमला करेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कहा कि पाक विदेश मंत्री का यह बयान युद्ध उन्माद फैलाने वाला है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कुरैशी के इस बयान के इस बयान पर कहा कि इस हथकंडे से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अपने आतंकवादियों से भारत में हमला कराना चाहता है। विदेश मंत्रालय ने पाक को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को मुख्य मुद्दे से भटकाने वाले बयान देने की बजाय आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और स्थिर कदम उठाने चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को सलाह दी कि आतंकवादी घटनाओं को लेकर ठोस खुफिया जानकारी को साझा करने के लिए स्थापित कूटनीतिक डीजीएमओ माध्यमों का प्रयोग करे। मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत सीमा पार से होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले पर मजबूती से और निर्णायक प्रतिक्रिया देने का अधिकार रखता है।   

Yaspal

Advertising