यहां भारत को मिला सम्मान, चीन-पाकिस्तान की हुई किरकिरी

Saturday, Nov 04, 2017 - 12:55 PM (IST)

यरूशलमः इस्राइल की वायुसेना के साथ भारतीय वायुसेना पहली बार संयुक्त युद्धाभ्यास करने वाली है। इस युद्धाभ्यास के लिए भारत का 45 सदस्यीय इस्राइल के लिए रवाना हुआ। 

इस बारे में रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि, "भारतीय वायु सेना इस्राइल में "ब्लू फ्लैग-17" में शामिल होगी। इस संयुक्त युद्ध अभ्यास में भारत, इस्राइल के अलावा अमरीका, फ्रांस और जर्मनी की सेनाएं शामिल होने वाली है। "सबसे बड़ी बात तो यह कि चीन और पाकिस्तान इस युद्धाभ्यास में शामिल होना चाहते थे, लेकिन दोनों देशों को इस इवेंट में एंट्री नहीं मिली।

इस बात को भारत का सम्मान  और चीन-पाकिस्तान की किरकिरी माना जा रहा है। बता दें कि भारत की ओर से इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना का सी-130जे स्पैशल ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट अपने ख़ास गरुड़ कमांडो के साथ शामिल होगा।  युद्धाभ्यास उवदा एयरफोर्स बेस पर होगा, जो 2 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा। 

Advertising