करतारपुर गलियारे को लेकर संपर्क में हैं भारत-पाक : भारतीय उच्चायुक्त

Sunday, Jan 27, 2019 - 05:29 PM (IST)

इस्लामाबादः करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा है कि दोनों पक्ष इस मुद्दे पर संपर्क में हैं। भारत ने पहले से ही इसके लिए एक समर्पित व्यक्ति को नियुक्त किया है।

भारत के 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए शनिवार रात आयोजित समारोह में शामिल मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने अपने जीरो-पाइंट को छोड़कर करतारपुर गलियारे के बारे में बुनियादी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि दोनों देश करतारपुर गलियारे को लेकर संपर्क में हैं।

उन्होंने कहा, ‘इस मामले (करतारपुर गलियारे) पर कई बैठकें हुई हैं।’ उन्होंने भारत में आगामी चुनाव के कारण वार्ता को तत्काल फिर से शुरू करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत में (आगामी) चुनावों के कारण, द्विपक्षीय राजनीतिक संपर्क अभी के लिए मुश्किल हो सकता है।’’ समारोह में राजनेताओं, सांसदों, राजनयिकों, मीडियाकर्मियों, व्यापारियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


 

Tanuja

Advertising