भारत-पाक सुरक्षा सलाहकार 4 बार कर चुके हैं मुलाकात

Sunday, Jan 14, 2018 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से संबंध खराब चल रहे हैं। हालांकि दोनों ही देशों की ओर से इसे सुधारने की कोशिश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और जनरल (रिटायर्ड) नसीर जांजुआ लगातार मुलाकात कर रहे हैं और फोन के जरिए भी संपर्क में हैं। हाल ही में दोनों ने  बैंकॉक में मुलाकात की थी। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक दोनों इससे पहेल भी तीन बार बैंकॉक में मुलाकात कर चुके हैं और एक बार रूस में भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। इंटरनेशनल सिक्योरिटी समिट के दौरान भी दोनों की 25-26 मई 2017 को मुलाकात हुई थी।

इस साल 22-23 जनवरी को दावोस विश्व व्यापार मंच सम्मेलन होना है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी भी शामिल होंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान भी एक बार फिर से दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों या विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के सलाहकार की रूस में मुलाकात काफी अहम थी क्योंकि इसके बाद ही भारत ने आईसीजे के सामने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद पिछले साल 25 दिसंबर 2017 को जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान में उनसे मिलने गई थीं, हालांकि पड़ोसी देश के रवैये की काफी आलोचना हुई थी। उसके बाद हाल ही में पाकिस्तान ने 300 भारतीय मछुआरों को रिहा भी किया। उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने 11 जनवरी को इस बात की पुष्टि की थी कि 26 दिसंबर बैंकॉक में दोनों देशों के सलाहकार मिले थे।

Advertising