करीब आ सकते थे भारत-पाक, मोदी बढ़ा रहे दरार !

Monday, Aug 14, 2017 - 04:33 PM (IST)

इस्लामाबादः भारत विभाजन के 70 साल होने पर क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के  इमरान ख़ान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि बंटवारे का फ़ैसला सही था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अपने सबसे बुरे दौर में है इसकी मुख्य वजह हैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

इमरान ख़ान ने कोसते हुए कहा, ''नरेंद्र मोदी की सोच सांप्रदायिक है और उनके संबंध हिंदू चरमपंथियों से हैं. जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी उनकी मुस्लिम विरोधी छवि सामने आई थी।'' ख़ान आगे कहते हैं, " लोगों ने यह सोचा था कि जब वो प्रधानमंत्री बनेंगे तो इन सभी चीज़ों से ऊपर उठ जाएंगे।"

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी भी उसी पार्टी से हैं, जिससे नरेंद्र मोदी संबंध रखते हैं. जब बाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे तो यह चिंता थी कि दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ सकती है, लेकिन उनके कार्यकाल में दोनों देश शांति के क़रीब थे।" ख़ान ने कहा, "नरेंद्र मोदी एक विशाल जनादेश के साथ आए हैं। हमलोग और क़रीब आ सकते थे लेकिन निराशा हाथ लगी है।"

 

Advertising