भारत ने की करतारपुर गलियारे पर बातचीत के लिए नई तारीखों की पेशकश

Sunday, Jun 30, 2019 - 01:38 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने करतारपुर गलियारे को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शनिवार को पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध समाप्त करने का प्रयास किया और दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत के लिए नई तारीखों की पेशकश की।


सूत्रों ने बताया कि नई तरीखें 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हो सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि भारत के इस कदम से करतारपुर गलियारे को लेकर उसकी प्रतिबद्धता जाहिर होती है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पहले दौर की बातचीत 14 मार्च को अटारी-वाघा सीमा पर हुई थी। इस सिलसिले में दूसरे दौर की बातचीत दो अप्रैल को होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से गलियारे से जुड़ी एक समिति में खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला की नियुक्ति के बाद वार्ता नहीं हो सकी।

पाकिस्तान ने गत 24 जून को महाराजा रंजीत की बरसी में हिस्सा लेने के लिए ‘भारतीय सिख तीर्थयात्री' वीजा जारी किया। पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 27 जून से छह जुलाई के बीच 463 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए गए हैं।

Pardeep

Advertising