नए हवाईमार्ग शुरू करने पर चर्चा करेंगे भारत-नेपाल

Thursday, Jun 07, 2018 - 10:47 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच नए हवाई मार्ग शुरू करने के लिए अगले सप्ताह उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे। इन नए मार्गों में धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व वाला शहर जनकपुर भी शामिल होगा।

सिविल एविएशन एसोसिएशन ऑफ नेपाल के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक तकनीकी टीम सीमापार हवाई क्षेत्र से जुड़े पिछले कुछ साल से लंबित मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले महीने हुई नेपाल यात्रा के दौरान भी यह मुद्दा एजेंडे में शामिल था।

प्राधिकरणों ने कहा कि नेपाल और भारत की संयुक्त तकनीकी टीम अगले सप्ताह यहां दोनों देशों के बीच नये हवाईमार्ग शुरू करने की संभावनाओं पर चर्चा करेगी। एयर नेविगेशन र्सिवसेज के सदस्य तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक मंडल के सदस्य अनिल कुमार दत्ता वार्ता के दौरान भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।

दोनों पक्ष उन तीन मुख्य सीमापार मार्ग पर चर्चा करेंगे जिन्हें शामिल करने की मांग नेपाल ने की है। इनमें दक्षिणी इलाके का जनकपुर , मध्य - पश्चिमी क्षेत्र का नेपालगंज और सुदूर पश्चिमी क्षेत्र का महेंद्रनगर शामिल है। 

Yaspal

Advertising