India-Nepal Tension में क्या चीनी राजनयिक Hou Yanqi की भूमिका?

Thursday, Jul 02, 2020 - 01:45 PM (IST)

 नई दिल्ली: लंबे समय से अच्छे चले आ रहे भारत और नेपाल के रिश्ते अचानक पटरी से उतरते दिख रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि नेपाल का झुकाव भारत नहीं बल्कि अपने दूसरे पड़ोसी चीन की ओर हो गया है। वैसे तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि इसमें एक चीनी महिला राजनयिक का महत्वपूर्ण योगदान है। ये महिला हैं नेपाल में चीन की राजदूत होउ यान्की। जानकारी के अनुसार होउ यान्की नेपाल में काफी सक्रिय रहती हैं और वहां चीन की मौजूदगी अपनी कूटनीति से मजबूत कर रही हैं।

Anil dev

Advertising