''मांस खाते भगवान गणेश'' के विज्ञापन पर बढ़ा विवाद, भारत ने जताया विरोध

Tuesday, Sep 12, 2017 - 11:32 AM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक विज्ञापन में भगवान गणेश को मांस खाते हुआ दिखाया गया, जिसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने मांस खाते भगवान गणेश वाले विज्ञापन पर अपना कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है।
कैनबरा में भारतीय उच्चायोग ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय, फूड डिपार्टमेंट के सामने शिकायत दर्ज करते हुए मीट ऐंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन लेने की बात की है। 

बता दें कि इस विज्ञापन का टाइटल 'You Never Lamb Alone' है, जिसपर विवाद खड़ा हुआ है। इसमें कई धर्मों के भगवान को एक साथ दिखाया गया है, जिसमें यीशू, बुद्ध के साथ भगवान गणेश को भी दिखाया गया है। जिसमें सभी मीट खा रहे हैं।इस एड से भारतीयों की धार्मिक भावनाओं को ठोस पहुंची है।

Advertising