भारत ने अमेरिकी दूतावासों में शुरू किया पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट

Saturday, Dec 01, 2018 - 10:52 AM (IST)

वॉशिंगटन:  भारत सरकार ने अमेरिका के बड़े वाणिज्य दूतावास में एक पहल शुरू की है, जिसके तहत अब पासपोर्ट आवेदन की पूरी प्रक्रिया 10 दिन के बदले 48 घंटे या उससे कम समय में पूरी होगी।

अमेरिका में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट (पी.एस.पी.)  भारतीय पासपोर्ट प्रिंट करता है और उसने आवेदकों के लिए यह अच्छी पहल की है। ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्यदूत ने पी.एस.पी. का उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह के नेतृत्व में आई एक टीम के साथ मिलकर किया।

यह टीम अमेरिका में इस योजना की शुरुआत भारतीय दूतावास, वॉशिंगटन डी.सी. और वाणिज्य दूतावास अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में करेगी। पिछले सप्ताह पी.एस.पी. की शुरुआत न्यूयॉर्क में हुई थी।


 

Tanuja

Advertising